नामली (मध्य प्रदेश ) कवि सम्मलेन में आयुषि राखेचा ने श्रोताओ को मंत्रमुग्ध कर दिया | इसमें हरि ॐ पंवार, शांति तूफ़ान ,पार्थ नविन ने काव्य पाठ किया | आयुषि राखेचा ने कवि सम्मलेन की शुरुआत सरस्वती वंदना से की | उन्होंने अपना बहु प्रतिष्ठित गीत व्हाट्सप्प व्हाट्सप्प पढ़ा | फिर उन्होंने श्रृंगार के अंगार बनने के सफर को बताते हुए बच्चियों के साथ दुष्कृत्य करने वालो के साथ क्या किया जाना इस हेतु माँ काली का आह्वान तारिणी तू धारिणी तू से किया |