देश भर में काव्य मंचो से जोधपुर और पाली का नाम रोशन कर रही कवयित्री आयुषि राखेचा के काव्यपाठ से सजी वेब सिरीज़ युवाज के प्रोमो का गुरूवार को कुमार विश्वास ने लोकार्पण किया | एक मिनट दस सेकंड के इस प्रोमो में आयुषि ने चंचल चितवन कोमल योवन मुझे कलि कचनार लिखा कविता की प्रस्तुति दी है |
युवाज़ के चयन के लिए देश भर से काव्य प्रतिभाओ के मंचो के विडियो की स्क्रीनिंग की गयी थी | कुमार विश्वास के अनुसार प्री शूट और पोस्ट प्रोडक्शन में गुणवत्ता के आधार पर इसे प्रस्तुत करने में समय ज़रुरु लगा लेकिन श्रोताओ की पसंद का विशेष ध्यान रखा गया है जल्द ही KV स्टूडियो की इस प्रस्तुति को कुमार विश्वास के यु ट्यूब चैनल सहित सोशल मिडिया पर एक साथ लांच किया जायेगा |
आयुषि ने बताया की शास्त्रीय शेली में उनकी रची सरस्वती वंदना वीणा वादिनी मात हमारी को अब तक यु ट्यूब पर 6 लाख से अधिक लोग देख चुके है |व्हाट्सएप व्हाट्सएप…… तथा देशद्रोहियों पर ऐसा वार करेंगे रचानो को काव्य मंचो से बहुत पसंद
Please add your content in this area.
कई चैनल्स पर काव्य पाठ प्रस्तुत कर चुकी आयुषि श्रृंगार सहित देशप्रेम, हास्य और व्यंग्य के रचनाओ को भी सधे अंदाज़ में प्रस्तुति देती है | इन्हें जोधपुर में ओरा ड फेम और पाली में अखिल भारतीय साहित्य परिषद् द्वारा सम्मानित भी किया गया है |